• शोभित की संजना बनी मिस एशिया फिटनेस चैम्पियन

    एशियन बॉडी बिल्ड़िंग व फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में मिस एशिया फिटनेस का खिताब जीता है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर योगा एंड रिसर्च डिपार्टमेंट की छात्रा संजना एशियन बॉडी बिल्ड़िंग व फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में मिस एशिया फिटनेस का खिताब जीता है।

    उनकी इस सफलता पर विवि की ओर से उन्हें बधाई दी गई। पुणे के शिवजी स्टेडियम में 52वीं ऐशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें  32 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

    जिसमें शोभित विवि की छात्रा संजना ढलक ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली और भारत का नाम रौशन किया। सहारनपुर निवासी संजना शोभित विवि में योगा डिपार्टमेंट की छात्रा है।

    इस अवसर पर संजना ने बताया कि उनकी फिटनेस के पीछे योगा का बहुत बड़ा रोल है, जिसके चलते वह आज इस मुकाम को हासिल कर पाई। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एपी गर्ग, कुलसचिव विजय कुमार सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिसर विनोद शर्मा ने बधाई दी। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें