• नजीब मामले की जांच के लिए CBI  ने प्राथमिकी दर्ज की

      केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है। नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों से कथित तौर झड़प के बाद से पिछले सात महीने से लापता है।

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 मई को नजीब अहमद गुमशुदगी मामले की जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को जांच एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज की।वहीं एबीवीपी ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

    उच्च न्यायालय ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को तब सौंपा, जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने देश भर में नजीब की तलाशी के लिए मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की है, लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

    न्यायालय का यह फैसला नजीब की मां द्वारा दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान आया है, जिसमें उन्होंने पुलिस व दिल्ली सरकार से अपने बेटे को न्यायालय के समक्ष पेश करने की मांग की है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें