• गोवंश के आश्रय स्थल और भोजन का पूरा इंतजाम : योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि गोवंश की रक्षा के लिए सरकार व्यापक स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर उनके भोजन की व्यवस्थाओं को पूरा कर रही है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि गोवंश की रक्षा के लिए सरकार व्यापक स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर उनके भोजन की व्यवस्थाओं को पूरा कर रही है।

    पं दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित बैठक में भाग लेते हुये श्री योगी ने बुधवार को कहा कि निराश्रित गौवंश किसी भी दशा में सड़क एवं खेतों में दिखाई नही देना चाहिए तथा उन्हें गौ आश्रय स्थलों में भेजा जाना चाहिए ।

    उन्होने कहा कि किसानों को भी प्रोत्साहित किया जाय कि वह गौवंश के पालन के लिये अपना सहयोग प्रदान करें। प्रदेश सरकार गौवंश के पालन के लिए 900 रूपये प्रतिमाह प्रति गौवंश के हिसाब से किसान एवं गौशालाओं को दे रही है। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंश से प्राप्त होने वाले गोबर से अनेक उत्पाद बनाने की आवश्यकता है। गोबर गैस को सिलेण्डरों में रि-फिलिंग करने की पूरी योजना तैयार की जाय, जिससे उज्जवला योजना में दिये गये निःशुल्क कनेक्शनों के लाभार्थी सस्ते दामों में गैस की रि-फिलिंग करा सकें। इस योजना को 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले पशु मेले में प्रदर्शित भी किया जाय।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें