जकार्ता । इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिसके बाद ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर ऊंचाई तक राख निकलने लगा और उड़ानों को लेकर उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'नेशनल वोल्केनोलॉजी एजेंसी' के हवाले से बताया कि हवा क्रेटर के पश्चिम में बह रही है और इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों के 3 किलोमीटर के दायरे में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद एजेंसी द्वारा रेड कोड के साथ उड़ानों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यह विमानों को खतरे में डालता है।
2.930 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी में इससे पहले 2 अप्रैल को विस्फोट हुआ था और राख आसमान में 3 किलोमीटर तक फैल गई थी।