फरीदकोट । पंजाब की फरीदकोट जेल से अपनी बेटी के जन्मदिन पर शामिल होने की आस लेकर सोमवार देर शाम भागे कैदी को मंगलवार तड़के घर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कैदी की पहचान चुग्गा कलां गांव के बलबीर सिंह (35)के रूप में हुई है उसने अपनी बेटी के जन्मदिन पर शामिल होने की कोशिश की लेकिन भारी बारिश में कोई वाहन न मिलने से उसने रात बस स्टैंड पर ही गुजारी । कल तड़के जब वह घर पहुंचा तो उससे पहले ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे पंद्रह घंटों के भीतर गिरफ्तार कर फरीदकोट ले गयी ।
उसका परिवार उसे देख अचंभे में पड़ गया और इस बात पर दुख जताया कि वो इस गलती के लिये एक और मामला भुगतेगा । परिवार ने बताया कि हम उसकी पेरोल पर रिहाई का इंतजार कर रहे थे । बलबीर सात माह की कैद काट चुका है ।
जेल अधिकारियों ने ड्यूटी निभाने में लापरवाही बरतने के लिये एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।