• क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया-मार्टिना

    क्वांगचो (चीन) ! सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया-मार्टिना की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    क्वांगचो (चीन) !   सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी की एना-लेना फ्रीडसैम और रोमानिया की मौनिका निकोलेस्कू को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
    क्वांगचो इंटरनेशनल टेनिस सेंटर में हुआ यह मुकाबला सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने बड़ी आसानी से एक घंटा पांच मिनट में अपने नाम कर लिया।
    मौजूदा अमेरिकी ओपन विजेता सानिया-मार्टिना की जोड़ी अब सेमीफाइनल में इजरायल की जूलिया ग्लुश्को और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी से शुक्रवार को भिड़ेगी।
    विंबलडन चैम्पियन भारतीय-स्विस जोड़ी के लिए क्वार्टर फाइनल मैच खास मशक्कत वाला नहीं रहा। उन्होंने पहले सेट में अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तीन बार ब्रेक की, जबकि दूसरे सेट में भी उन्हें जल्द ही शानदार लय हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें