• दुमका में किशोर ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

    झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    दुमका । झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर श्रीअमड़ा गांव निकट एक किशोर का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मनोज हांसदा के 15 वर्षीय पुत्र अनुज विल्सन हासंदा के रूप में की गयी है जो श्रीअमड़ा गांव का निवासी था।

     सिंह ने बताय कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत किशोर केरल में रह कर पढ़ाई कर रहा था और कुछ समय पूर्व ही अपने घर आया था। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें