• राफेल सौदे पर तुकबंदी करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मीडिया में हुए नये खुलासे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तीखा हमला किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मीडिया में हुए नये खुलासे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तीखा हमला किया और कहा कि जिस अधिकारी ने इस सौदे में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे उसे सजा मिली और पिट्ठू बने अधिकारी को शाबाशी दी गयी। 



     

    कांग्रेस अध्यक्ष ने तुकबंदी करते हुए राफेल से जुड़े पूरे प्रकरण पर सवाल उठाए और श्री मोदी तथा अम्बानी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि धन्नासेठों के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे सौदे को बदला और जिस अधिकारी ने गलत फैसले को रोकने का प्रयास किया उसे सजा दी गयी। 

    राहुल गांधी ने ट्वीट किया “मोदी-अंबानी का देखो खेल/ एचएएल से छीन लिया राफेल/ धन्नासेठों की कैसी भक्ति/ घटा दिया सेना की शक्ति/ जिस अफसर ने चोरी से रोका / ठगों के सरदार ने उसको ठोका / पिट्ठुओं को मिली शाबाशी/ सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी/ जन-जन में फैल रही है सनसनी/ मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी।”

    इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस सौदे में नये खुलासे के साथ छपी एक अखबार की वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि इस अधिकारी ने जब राफेल सौदे पर रक्षा मंत्रालय में तैनात संयुक्त सचिव ने सवाल उठाए तो उसके तर्क को खारिज कर नये अधिकारी को उसका काम सौंपा गया और अब उसे पदोन्नति मिली है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें