नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वाईसी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
गृह मंत्रालय की ओर से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी की नियुक्ति एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार के स्थान पर हुयी है। श्री कुमार का कार्यकाल 30 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। श्री मोदी 1984 बैच के असम-मेघालय काडर के आईपीएस अधिकारी हैं।