संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले में बापला गांव में पांच दिन पहले एक खेत मजदूर की हत्या होने के मामले में उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने आज यहां बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी । मृतक की पहचान धविंदर सादा के रूप में की गई है ।
गत 18 फरवरी को उसका शव टावर के पास मिला था । पुलिस ने इस सिलसिले में उसके दो साथी मन्ना कुमार यादव तथा अजय कुमार मुन्नी काे काबू किया है ।
उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ये सभी बिहार के हैं । धविंदर ने मुन्नी के मोबाइल से उसकी प्रेमिका का नंबर निकाल लिया था तथा उसे आये दिन फोन करके तंग करता था ।
पुलिस के अनुसार इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है कि मुन्नी ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर पहले धविंदर को शराब पिलाई और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी ।
मृतक के कपड़े तथा मोबाइल बरामद कर लिया है ।