• अगले साल भी पीएसजी में रहेंगे एम्बाप्पे

    फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने अपने भविष्य को लेकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह अगले सीजन तक पीएसजी में ही रहेंगे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पेरिस | फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने अपने भविष्य को लेकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह अगले सीजन तक पीएसजी में ही रहेंगे। ऐसी अटकलें थी कि एम्बाप्पे को लेकर प्रीमियर लीग विजेता लिवरपूल, स्पेनिश लीग की विजेता रियल मेड्रिड ने रुचि दिखाई है।

    एम्बाप्पे ने बेइन स्पोर्टस से कहा, "क्लब का 50वां साल क्लब, प्रशंसकों, हर किसी के लिए काफी जरूरी है। इसलिए चाहे कुछ भी हो, मैं यहां रहूंगा।"

    उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ ट्रॉफी वापस लाने की कोशिश करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"

    एम्बाप्पे महज 21 साल के हैं लेकिन पूरे विश्व की नजरें उनपर हैं। उन्होंने फ्रांस लीग का खिताब चार बार जीता है, एक बार मोनाको के साथ और बाकी तीसरा पीएसजी के साथ। वह 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य भी थे।

    इस साल भी उन्होंने क्लब के लिए दमदार प्रदर्शन किया कोविड-19 के कारण हालांकि सीजन को रद्द कर दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने कल्ब के लिए कुल 33 मैच खेले और 30 गोल किए तथा 17 गोलों में एसिस्ट किया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें