• मनाली घूमने गए सनी देओल निकले कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

    देश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। इस महामारी की चपेट में आम जनता से लेकर बड़े अभिनेता और राजनेता भी आ रहे हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। इस महामारी की चपेट में आम जनता से लेकर बड़े अभिनेता और राजनेता भी आ रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। दरअसल सनी देओल करीब पिठले एक महीने से हिमाचल प्रदेश में है। करीब एक माह से हिमाचल के मनाली में रह रहे सनी देओल को हल्का बुखार और गले में खराश महसूस हुई।

    बुखार होने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना होने के पुष्टि होने के बाद से ही वह क्वारंटीन हो गए हैं। बताया ये भी जा रहा है कि सनी देओल मुंबई जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके कारण उनके प्रोग्राम में अब बदलाव हो गया है।

    कोरोना पॉजिटिव होने की खबर खुद सांसद सनी देओल ने भी दी। सनी ने भी ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने लिखा , "मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं  एकांतवास में हूं  और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। " सनी देओल ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगो से आइसोलेशन में जाने का आग्रह भी किया है।

    आपको बता दें कि सनी देओल के चाहने लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें