भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा है कि कोराेना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए योग को अपनी दिनचर्चा में शामिल करें।
विष्णुदत्त ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। योग के प्रति पूरे विश्व की दिलचस्पी एवं स्वीकृति से भारत के बढ़ते प्रभाव एवं सम्मान की अनुभूति मिलती है। उन्होंने कहा कि योग हम सबको करना चाहिए। इससे मनुष्य के शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। इसके साथ ही हम निरोग और स्वस्थ रहते हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सकों द्वारा भी योग करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने जनता से आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाए और पार्टी कार्यकर्ता भी योग को लेकर जनजागरण करें।