• दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन महंगा, आम आदमी पार्टी ने किया विरोध

    दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के डेढ़ महीने के भीतर ही जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ना शुरू हो गया है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में पानी और सीवर कनेक्शन की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी गई है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के डेढ़ महीने के भीतर ही जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ना शुरू हो गया है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में पानी और सीवर कनेक्शन की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी गई है।

    आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अनिल झा ने इसे भाजपा की "विपदा" सरकार करार देते हुए इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। अनिल झा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं।

    दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पानी और सीवर के नए कनेक्शन के लिए 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, कमर्शियल कनेक्शन पर 55 प्रतिशत और घरेलू कनेक्शन पर 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

    विधायक अनिल झा ने कहा कि इस फैसले से अनधिकृत कॉलोनियों और पुनर्वास क्षेत्रों में रहने वाली करीब 80 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा दी जा रही राहतों को जारी रखने का वादा किया था, लेकिन अब महज डेढ़ महीने के भीतर ही जनता पर आर्थिक बोझ डालना शुरू कर दिया है।

    अनिल झा ने भाजपा सरकार से इस बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने इस फैसले को नहीं बदलती है, तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यापारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने की बात कर रही हैं, लेकिन जल बोर्ड के इस फैसले से व्यापारियों और मजदूरों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा।

    उन्होंने सवाल उठाया कि जब कमर्शियल सीवर और पानी कनेक्शन की कीमतें 55 प्रतिशत तक बढ़ा दी जाएंगी, तो व्यापार कैसे बढ़ेगा? अनिल झा ने भाजपा सरकार से इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करने की मांग की और कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हक के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें