• मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव और सन्नाटे का आलम

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते सप्ताह वक्फ विरोधी प्रदर्शन अचानक उग्र होकर सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया. तीन दिनों की हिंसा के बाद सोमवार को हालात कुछ सामान्य हैं लेकिन इलाके में तनाव और सन्नाटे का आलम है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते सप्ताह वक्फ विरोधी प्रदर्शन अचानक उग्र होकर सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया. तीन दिनों की हिंसा के बाद सोमवार को हालात कुछ सामान्य हैं लेकिन इलाके में तनाव और सन्नाटे का आलम है.

    मुर्शिदाबाद में हिंसा रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर संवेदनशील इलाकों में राज्य पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई है. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने डीडब्ल्यू से कहा, इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है.

    पुलिस और प्रशासन के दावे के उलट इलाके में जमीनी परिस्थिति तो कम से कम सामान्य नहीं नजर आती. जिले में भागीरथी के किनारे बसे धुलियान, सूती, शमशेरगंज और जंगीपुर में इस हिंसा का असर सबसे ज्यादा रहा. मुर्शिदाबाद भारत का मुस्लिम बहुल जिला है. वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां मुस्लिमों की आबादी 66 फीसदी से कुछ ज्यादा थी.

    संसद में वक्फ बिल पर सरकार से भिड़ा विपक्ष

    बीते सप्ताह से जारी हिंसा में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान और दुकानें जला दी गई हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के हमलों की वजह से इलाके के दो सौ से ज्यादा परिवार नदी पार कर पड़ोसी मालदा जिले के वैष्णवनगर के एक स्कूल और अपने परिजनों के घरों पर शरण ली है. पुलिस के मुताबिक, हिंसा और आगजनी की घटनाओं के सिलसिले में अब तक 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    कैसे शुरू हुई हिंसा?

    वक्फ कानून के खिलाफ अल्पसंख्यक संगठनों ने जंगीपुर के पास नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करते हुए वाहनों की आवाजाही ठप्प कर दी थी. उसे हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े. उसके बाद अगले दिन भी यह सिलसिला दोहराया गया. वक्फ विरोधी यह आंदोलन तेजी से दूसरे इलाकों में भी फैला और हिंसक हो उठा. शुक्रवार और शनिवार को इसने सांप्रदायिक रूप ले लिया. उसके बाद भीड़ ने गैर-मुस्लिमों के मोहल्ले में हमला और तोड़फोड़ शुरू दी.

    भारत में मुसलमान क्यों कर रहे हैं वक्फ बिल का विरोध

    शुरुआती हिंसा के बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू करते हुए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी थी. हिंसा बढ़ते देख कर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की एक याचिका पर इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया. उसके बावजूद अलग-अलग इलाकों में हिंसा भड़कती रही. इससे आतंकित लोगों का पलायन भी शुरू हो गया. रविवार शाम से हालात में कुछ सुधार आया. लेकिन अब भी इलाके में भारी तनाव है.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर डीडब्ल्यू को बताया, "हिंसा उकसाने के मामले में सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का नाम सामने आ रहा है. उसके कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को समझाया था कि इस कानून के जरिए सरकार उनकी संपत्ति पर कब्जा कर उसे इलाके के गैर-मुस्लिम लोगों में बांट देगी. इसकी जांच की जा रही है."

    बांग्लादेशी घुसपैठियों की भूमिका

    राज्य सरकार ने सीमा पार बांग्लादेश से आने वाले उग्रवादियों की भूमिका से भी इंकार नहीं किया है. इस पहलू की भी जांच हो रही है. मुर्शिदाबाद से लगी बांग्लादेश की सीमा कई जगह खाली है और वहां अक्सर घुसपैठ और उग्रवादियों को पनाह देने के मामले सामने आते रहे हैं.

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के कानून बन जाने के बाद से ही कुछ इलाकों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि ऐसी तमाम संपत्ति बेदखल हो जाएगी. शायद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इसकी सूचना मिल गई थी. यही वजह है कि उन्होंने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि दीदी आपके साथ है और वो आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी. उन्होंने लोगों से किसी के बहकावे में नहीं आने की भी अपील की थी.

    हालांकि ममता का यह वादा शायद स्थानीय लोगों में भरोसा जगाने में नाकाम रहा. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में यह सूचना जंगल की आग की तरह फैली और मंगलवार से जंगीपुर इलाके में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी शुरू हो गई. उसके बाद हिंसा दूसरे इलाकों में भी पसरने लगी.

    क्या होता है वक्फ और क्यों सरकार बदलना चाह रही है वक्फ कानून

    राज्य सरकार ने मुर्शिदाबाद में सामान्य परिस्थिति बहाल करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 23 दक्ष और अनुभवी पुलिस अधिकारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर तैनात किया है. यह लोग अगले चार दिनों तक जिले के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे और अपने-अपने तरीके से हिंसा की वजहों का पता लगाएंगे.

    इलाके से पलायन तेज

    शनिवार से ही इलाके से शुरू हुआ पलायन का सिलसिला रविवार को और तेज हो गया. लोग छोटी नौका के सहारे नदी पार कर मालदा के विभिन्न इलाकों में पहुंचने लगे हैं. इनके चेहरों पर डर साफ नजर आया. अब ये सैकड़ों लोग सूनी और आतंकित आंखों से अनिश्चित भविष्य की ओर ताक रहे हैं.

    घर छोड़ कर पलायन करने वालों का सवाल है कि इस समय तो इलाके में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल मौजूद हैं. लेकिन वो हमेशा तो नहीं रहेंगे. उसके बाद अगर घर लौटे से हमारा क्या होगा?

    सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में रहे मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में हमलावरों ने एक पिता-पुत्र हरगोविंद दास (74) और चंदन दास (40) की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. चंदन के चाचा के लड़के प्रसेनजित दास ने यह पूरी घटना छत पर खड़े होकर अपनी आंखों से देखी थी. प्रसेनजित डीडब्ल्यू को बताते हैं, "भीड़ ने दरवाजा तोड़ कर धावा बोल दिया और हरगोविंद चाचा को खींच ले गई. उनको बचाने के लिए घर से निकला चंदन भी भीड़ की नाराजगी का शिकार हो गया. दोनो की हत्या कर दी गई. हम जान बचाने के लिए छत पर छिपकर बैठे रहे. तमाम हमलावर इसी मोहल्ले के थे और सब हमें जानते थे."

    भागीरथी नदी के एक किनारे मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान, डाकबंगला और शमशेरगंज जैसे इलाके हैं तो दूसरे किनारे पर मालदा जिले का वैष्णवनगर इलाका है. इसीलिए हिंसा से बच कर पलायन करने वालों का पहला ठिकाना वैष्णवनगर ही बन गया है. ज्यादातर ने स्थानीय हाईस्कूल में शरण ली है. कुछ लोग अपने परिजनों के घरों पर रह रहे हैं. यहां रहने वालों की जबान पर एक ही सवाल है. वह यह कि किसके भरोसे वहां रहें और बाद में घर लौटें? इतनी बड़ी तादाद में पुलिस वालों के रहते जब ऐसे जानलेवा हमले हुए तो आगे क्या होगा?

    घर वापस भेजने की कोशिश में प्रशासन

    बीएसएफ के कई शीर्ष अधिकारी भी इलाके में पहुंच गए हैं. जंगीपुर पुलिस जिला (यह पुलिस की कामकाज में सहूलियत के लिए जिला बनाया गया है) के पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने डीडब्ल्यू को बताया, "अशांति की वजह से डर कर पलायन करने वालों को पुलिस की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है. पुलिस उनकी घर वापसी में मदद करने के लिए भी तैयार है." उन्होंने लोगों से पलायन नहीं करने की अपील की और भरोसा दिया कि उनको पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

    वैष्णवनगर के तृणमूल कांग्रेस विधायक चंदन सरकार डीडब्ल्यू से कहते हैं, "पार्टी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं को नदी किनारे तैनात किया गया है ताकि उस पार से आने वालो को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया जा सके. उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है."

    यूपी की सरकार वक्फ संपत्तियों की जांच क्यों करा रही है?

    जिला प्रशासन ने भी मुर्शिदाबाद से आने वाले लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया है. स्थानीय एसडीओ पवन तामंग डीडब्ल्यू को बताते हैं, "नदी पार कर आने वालों के रहने और खाने का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने खुद रविवार को शिविर का दौरा किया था."

    इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस हिंसा को भड़काने में सीमा पार से आने वाले असामाजिक तत्वों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. इसके बाद ही गृह मंत्रालय ने सरकार से इस घटना का पूरा ब्योरा मांगा है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र की ओर से यह बताने को भी कहा गया है कि पुलिस ने हिंसा की शुरुआत में ही इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए? इसे बढ़ने और दूसरे इलाकों में फैलने क्यों दिया गया?

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें