• सरकार ने निजी स्कूलों को लूटने का ठेका दिया हुआ है :सैलजा

    कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों को लूटने का ठेका दिया हुआ है और अभिभावकों को महंगे कॉपी किताब बेचकर लूटा जा रहा है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों को लूटने का ठेका दिया हुआ है और अभिभावकों को महंगे कॉपी किताब बेचकर लूटा जा रहा है।

    उन्होंने यहाँ जारी बयान में कहा कि अभिभावक निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बताई गई दुकानों से महंगे दाम में कॉपी-किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने पर मजबूर हैं। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक करीब तीन से सात हजार रुपए कॉपी-किताबें खरीद रहे है। पहले जहां पर्ची पर बुकसेलर का पता भी लिखकर दिया जाता था, वहीं अब पता मौखिक बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग खानापूर्ति के लिए ही निजी स्कूल संचालकों को पत्र जारी कर निर्देश देता है जबकि सब मिले हुए हैं।

    कुमारी सैलजा ने कहा कि शिक्षा विभाग के नियमानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकें चलाना अनिवार्य है, लेकिन प्राइवेट स्कूल वालों द्वारा मोटी कमाई करने के चक्कर में अपनी किताबों का निजी प्रकाशन करवाते है या निजी प्रकाशन करने वालों की ही किताबें स्कूल में पढ़ाते है। उन्होंने कहा कि प्रकाशक से मिलकर 100 रुपये वाली किताब का मूल्य 500 लिखवाया जाता है इसमें से 30 से 40 प्रतिशत स्कूल संचालकों का, 20 प्रतिशत कमीशन बुक सेलर का होता हैै, 15 प्रतिशत मार्केटिंग पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक एक काम और करते है कि हर साल पब्लिशर से मिलकर किताब का एक या दो चेप्टर बदलवा देते है ताकि विद्यार्थी पुरानी किताब न खरीद सके।

    कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर जहां नर्सरी कक्षा का सेट (किताब और कापी) 3400 रुपये में पड़ता है वहां कक्षा आठ कर सेट 7800 रुपये में पड़ता है। इस खेल में एक बात साफ है कक्षा जितनी छोटी होगी उसकी पुस्तकों की कीमत उतनी ही ज्यादा होगी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें