• दक्षिण 24 परगना में लगी आग एक दुर्घटना, राजनीति करना ठीक नहीं : कुणाल घोष

    तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पटाखों में आग लगने से सात लोगों की मौत पर कहा कि यह एक दुर्घटना थी, इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पटाखों में आग लगने से सात लोगों की मौत पर कहा कि यह एक दुर्घटना थी, इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है और इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उदाहरण के तौर पर गुजरात में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट का जिक्र किया, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, और पुलिस इस पर काम कर रही है।

    पटाखों की फैक्ट्री के लिए किसी कानूनी लाइसेंस की बात उठाए जाने पर कुणाल घोष ने कहा कि गुजरात में भी इसी प्रकार का हादसा हुआ, जहां पटाखे फटने से बिल्डिंग गिर गई थी और कई लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिस राज्य से हैं, वहां यह घटना हुई, लेकिन तब इस पर सवाल नहीं उठाए गए। उन्होंने इसे भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि इस पर पुलिस काम कर रही है।

    रामनवमी के दौरान कानून-व्यवस्था के बारे में उठाए गए सवालों पर तृणमूल नेता ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के भड़काऊ बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं और धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि ईद शांति से मनाई गई और यह उसी प्रकार से होना चाहिए। उनका कहना था कि बंगाल की जनता ने भाजपा को अस्वीकार किया है और अब भाजपा को विकास के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, बजाय इसके कि वे धर्म के नाम पर राजनीति करें।

    ममता बनर्जी के बयान पर कि भाजपा की बातों पर ध्यान न दें, कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही प्रोपेगेंडा और उकसाने वाली राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना है, जबकि तृणमूल कांग्रेस का फोकस हमेशा से रोटी, कपड़ा और मकान जैसे जरूरी मुद्दों पर रहा है। इसीलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से अपील की है कि भाजपा की बातों पर ध्यान न दें, क्योंकि ये केवल समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें