• देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है : रविशंकर प्रसाद

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि संसद में 1 फरवरी को पेश केंद्रीय बजट देश के किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पटना/इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि संसद में 1 फरवरी को पेश केंद्रीय बजट देश के किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

    रविशंकर प्रसाद ने मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में केंद्रीय बजट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिरता का केंद्र है। बजट में किसानों के लिए 100 जिलों में खेती को लेकर विशेष प्रोत्साहन की बात है।

    उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाला है। यह समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बजट किसानों, गरीबों, युवाओं तथा महिलाओं के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

    मध्य प्रदेश सरकार के बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक समावेशन एवं जन कल्याण का समुचित संतुलन देखने को मिला है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर कि 'इस देश में मेरिट नाम की चीज सही काम नहीं करती', पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा, "वह किस मेरिट के आधार पर विपक्ष के नेता बने हैं, पहले वह अपना मेरिट बता दें। यदि मेरिट से बने होते तो मेरिट के विषय में सवाल करते। यदि मेरिट के नियमों की कहीं सरासर अवहेलना की गई है, तो उनकी खुद की नियुक्ति में की गई है।"

    उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में संसद में संविधान पर भाषण चल रहा था, तब भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक रोचक टिप्पणी आई थी। तब उन्होंने (राहुल गांधी) कहा था कि छह-सात साल में व्यक्ति युवा हो जाता है। मैंने कहा था कि युवा व्यक्ति की नई परिभाषा दी है। तपस्या करने से शरीर में गर्मी आती है। इस तरह की बातें करने का कोई मतलब नहीं है।

    एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश यह अपेक्षा करता है कि जज का व्यक्तित्व, उनकी ईमानदारी और पारदर्शिता पर देश विश्वास करे। हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता का पूरा सम्मान करते हैं। इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, इसलिए इस मामले को उनके ऊपर छोड़ देना चाहिए, उनके निर्णय की अपेक्षा की जानी चाहिए।

    उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिमों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में कोटा देने के मामले पर कहा कि जो संविधान में नहीं हो सकता है, वह किया जा रहा है। सवाल वोट बैंक का है। देखने के दो नजरिए हैं।

    उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए बताया कि जब भारत के मुस्लिम क्रिकेटर जहीर खान और इरफान पठान लाहौर में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहे थे, तब वहां के विदेश मंत्री ने उनसे पूछा कि 'ये मुस्लिम खिलाड़ी हैं?' इस पर मैंने जवाब दिया, 'ये भारत माता के बेटे हैं, जो भारत को जीत दिलाने आए हैं।' यही भारतीय जनता पार्टी की सोच है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें