भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पॉडकॉस्ट के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल के विचारपुर गांव का जिक्र करने पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस गांव का जिक्र कर रहे हैं, उसके विकास के लिए राज्य सरकार ने क्या किया।
सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया, '' प्रतिभाओं की कमी नहीं, सरकारी सुविधाएं जरूरी!!! शहडोल जिले के जिस विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री जी जिक्र कर रहे हैं, वह वास्तव में गर्व करने वाली बात है!
लेकिन, प्रधानमंत्री जी इतनी प्रतिभा वाले गांव के लिए भाजपा सरकार ने क्या किया? क्या बीजेपी सरकार ने वहां कोई आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाईं? क्या कोई स्पोर्ट्स एकेडमी या प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई? यह गांव इतना प्रतिभाशाली है, तो इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान क्यों नहीं मिल रही?''
आदिवासी वर्ग से आने वाले सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश का यही एक गांव नहीं है। ऐसे कई आदिवासी गांव हैं, जहां कई प्रतिभाएं हैं। अगर उन्हें खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण मिले, तो वे अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना सकते हैं। जरूरत है ऐसी खेल प्रतिभाओं को तराशने की, जो प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं करती।
विचारपुर गांव अपनी फुटबॉल प्रतिभाओं के लिए पहचाना जाता है। इस गांव के लगभग हर परिवार से कोई न कोई फुटबॉल खिलाड़ी है और विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शहडोल प्रवास के दौरान इनमें से कई खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी।