• बिहार में सात नए एयरपोर्ट के विकास के लिए 190 करोड़ रुपये मंजूर

    बिहार में उड़ान योजना के तहत कई नए हवाई अड्डों के विकास के लिए राज्य सरकार के अनुरोध को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पटना। बिहार में उड़ान योजना के तहत कई नए हवाई अड्डों के विकास के लिए राज्य सरकार के अनुरोध को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।

    मंत्रालय की प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन कमेटी (पीईसी) ने राज्य में छह छोटे हवाई अड्डों की स्थापना या उसके विकास के पहले चरण में 25-25 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश कर दी है। इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए भी 40 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी गई है। इस तरह राज्य में उड़ान योजना के तहत सात नए एयरपोर्ट की स्थापना या विकास के लिए कुल 190 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।

    जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हाल में हुई पीईसी की बैठक में बिहार के जिन छह शहरों में एयरपोर्ट के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी गई, उनमें मधुबनी, वीरपुर (सुपौल), सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकि नगर शामिल हैं।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष जनवरी-फरवरी में अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान इन शहरों में उड़ान योजना के तहत छोटे एयरपोर्ट की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश राज्य सरकार के अधिकारियों को दिए थे।

    सांसद झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अंदर हवाई अड्डे की व्यवस्था हो जाए, ताकि आम लोगों को हवाई सफर में सहूलियत हो सके तथा राज्य के किसानों एवं उद्यमियों के उत्पाद देश के अन्य हिस्सों एवं विदेशों में सुगमतपूर्वक पहुंच सकें।"

    पीईसी की बैठक में एएआई के अधिकारी ने जानकारी दी कि उड़ान योजना के तहत बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट के विकास का कार्य शुरू कर दिया गया है और टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य 20 फरवरी 2025 को आवंटित कर दिया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 40 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश कर दी गई है।

    राज्य सरकार ने 'उड़ान' स्कीम के तहत भागलपुर में भी एयरपोर्ट के विकास का अनुरोध किया था। इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई। लेकिन, तय किया गया कि भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित स्थल की फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट आने के बाद पीईसी की अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।

    जानकारी दी गई कि 'उड़ान'-5.2 के तहत बिहार में विभिन्न छोटे एयरपोर्ट से कैटेगरी-2बी (20 सीटों से कम क्षमता वाले छोटे विमान) के उड़ानों के संचालन के लिए एयरलाइंस ने निविदाएं जमा कर दी हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें