• 14 अगस्त को रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’

    दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज होगी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज होगी।

    रजनीकांत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'कुली' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    ‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।’ सामने आए पाेस्टर में रजनीकांत सीटी बजाते नजर आ रहे हैं।

    'कुली' में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नज़र आएंगे। 'कुली' में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर की भी अहम भूमिका होगी। पूजा हेगड़े इस फिल्म में स्पेशल आइटम नंबर करती नज़र आएंगी।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें