केरल। केरल में एक 15 वर्षीय छात्र ने अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद छात्र ने ये खौफनाक कदम उठाया। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भड़क उठे। राहुल ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया कि केरल के एक स्कूल में बदमाशी के कारण मिहिर अहमद ने जान दे दी. ये घटना दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। मिहिर ने जो झेला, वह किसी बच्चे को नहीं सहना चाहिए. स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल होने चाहिए फिर भी उन्हें अथक पीड़ा सहनी पड़ी। जिम्मेदार लोगों-धमकाने वालों और कार्रवाई करने में विफल रहने वाले दोनों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
राहुल ने अपनी पोस्ट में मां-बाप को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि धमकाना हानिरहित नहीं है। ये जीवन को नष्ट कर देता है। माता-पिता को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने का साहस सिखाना चाहिए। अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है तो उस पर विश्वास करें और हस्तक्षेप करें। वहीं, मिहिर की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को स्कूल में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें रैगिंग और बदमाशी को जान लेने के पीछे की मुख्य वजह बताया गया है। ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है।