• पीएलए का संयुक्त सैन्याभ्यास कथित थाईवानी स्वतंत्रता की उत्तेजना की सजा है : चु फंगल्येन

    चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामले कार्यालय की प्रवक्ता चु फंगल्येन ने मंगलवार को बताया कि थाईवान द्वीप के पास चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी कमान का संयुक्त अभ्यास लाई तेछिंग प्रशासन की तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता उत्तेजना के प्रति एक दृढ़ सजा है, कथित थाईवानी स्वतंत्रता विभाजित शक्ति द्वारा जानबूझकर थाईवानी जलडमरूमध्य की शांति बर्बाद करने की गंभीर चेतावनी है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    बीजिंग। चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामले कार्यालय की प्रवक्ता चु फंगल्येन ने मंगलवार को बताया कि थाईवान द्वीप के पास चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी कमान का संयुक्त अभ्यास लाई तेछिंग प्रशासन की तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता उत्तेजना के प्रति एक दृढ़ सजा है, कथित थाईवानी स्वतंत्रता विभाजित शक्ति द्वारा जानबूझकर थाईवानी जलडमरूमध्य की शांति बर्बाद करने की गंभीर चेतावनी है और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता तथा प्रादेशिक अखंडता की जरूरी कार्रवाई है।

    प्रवक्ता ने बताया कि तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता का मतलब युद्ध है। हमारा थाईवान सवाल को सुलझाने और राष्ट्रीय पुन:एकीकरण का संकल्प पत्थर जैसा ठोस है। हम किसी भी शक्ति को थाईवान को चीन से अलग करने की अनुमति कतई नहीं देंगे और किसी भी तरह की कथित थाईवानी स्वतंत्रता गतिविधि को कोई जगह नहीं देंगे।

    प्रवक्ता ने बल दिया कि हमारी जवाबी कार्रवाई विभाजन गतिविधि को निशाना बनाती है, न कि व्यापक थाईवानी बंधुओं को।

    बता दें कि 1 अप्रैल से चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी कमान ने थाईवान द्वीप के पास संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें