• राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने कहा, 'इतिहास जैसा है, वैसा रहने देना चाहिए'

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर सवाल उठाए हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर बच्चों और युवाओं की शिक्षा की कोई परवाह नहीं करने, निजीकरण को बढ़ावा देने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने उनका समर्थन किया।

    कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने कहा, "सोनिया गांधी ने जो लेख लिखा है वह बिल्कुल सही है। हम सब उस लेख का समर्थन करते हैं। देश की जनता सोनिया गांधी के लेख से सहमत है। इतिहास, इतिहास होता है। महात्मा गांधी का इतिहास सिर्फ हमारे देश के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए अहम है। महात्मा गांधी ने जो देश के लिए योगदान दिया है, उसको इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। उसे मिटाना या मिटाने की कोशिश करना मेरे लिहाज से इंसानियत के साथ खिलवाड़ करना है। इतिहास को कभी भी बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। इतिहास जैसा है उसे वैसा ही रहने दिया जाना चाहिए।"

    वक्फ संशोधन बिल पर केरल की कैथोलिक बिशप सोसाइटी की ओर से केंद्र सरकार को समर्थन दिए जाने पर कांग्रेस विधायक ने कहा, "हम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं। वक्फ संशोधन बिल के अंदर जिन बातों का जिक्र किया गया, वे बातें हमारी कम्युनिटी के लिए सही नहीं है। वक्फ का मतलब ही यह है कि एक बार जो वक्फ होता है, वो हमेशा के लिए वक्फ रह जाता है। अल्लाह की राह में वक्फ की जितनी भी मिल्कियत है, उसकी सही से देखभाल होनी चाहिए। वक्फ कानून में किसी भी प्रकार से छेड़खानी की जाएगी तो हम उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।"

    बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। कई संगठनों ने ईद पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध कि‍या है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें