पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली पहुंचने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं के साथ हुई मुलाकात को लेकर भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और तेजस्वी यादव कितनी भी बैठकें कर लें, परिणाम शून्य ही आएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में भी शून्य मिला था और बिहार के चुनाव में भी राजद और कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं मिलने वाली हैं कि विपक्ष के नेता का पद मिल सके।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि पूरी ताकत से एनडीए को विजयी बनाना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, विजयी होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार भी बनेगी।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के एनडीए के साथ छोड़ने को लेकर कहा कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। सभी समाज के लोग हमारे साथ हैं। हम लोग सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के रास्ते पर चलते हैं और यही वजह है कि समाज का हर वर्ग, चाहे वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हो, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग हो या सवर्ण समाज के लोग हों, सबका विश्वास भाजपा में है और पीएम नरेंद्र मोदी में है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना की ओर से पटना के बापू सभागार में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया गया था।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस सम्मेलन में एनडीए गठबंधन से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कोई नाता नहीं रहेगा। सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करेंगे। चुनाव के समय तय किया जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाएंगे।