• मोदी-शाह-साय के संरक्षण में ‘महादेव एप’ चल रहा है: भूपेश बघेल

    महादेव सट्टा एप में सीबीआई के एफआईआर दर्ज करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आधिकारिक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय (प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री-मुख्यमंत्री) के संरक्षण में ‘महादेव एप’ चल रहा है। साथ ही पूछा कि क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस पर जाँच और कार्रवाई करेगी?

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    रायपुर। महादेव सट्टा एप में सीबीआई के एफआईआर दर्ज करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आधिकारिक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय (प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री-मुख्यमंत्री) के संरक्षण में ‘महादेव एप’ चल रहा है। साथ ही पूछा कि क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस पर जाँच और कार्रवाई करेगी?

    पंजाब प्रभारी बघेल ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि ऑनलाइन बैटिंग देश में कानूनी है या गैर कानूनी? यदि कानूनी है तो ‘प्रोटेक्शन मनी’ का सवाल कहाँ से?

    कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि गैर कानूनी है तो ‘महादेव एप’ पूरे देश और छत्तीसगढ़ में चल कैसे रहा है? उन्होंने लिखा,“यदि शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर एफआईआर हो सकती है तो मैं भी आरोप लगा रहा हूँ कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय के संरक्षण में ‘महादेव एप’ चल रहा है। क्या सीबीआई इस पर जाँच और कार्रवाई करेगी? सारी रचना इस प्रकार रची जा रही है कि मुझे गिरफ़्तार किया जा सके। भूपेश बघेल न पहले डरा था, न अब डरेगा।”

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“मैंने पहले भी गिरफ़्तारी दी थी। हम भागने वालों में से नहीं हैं। सत्य के मार्ग पर चल रहे थे और आगे भी चलते रहेंगे। सात साल पुराने केस में, जिसमें मैंने गिरफ़्तारी तक दी थी.. जब उस केस में कोर्ट ने मुझे सीबीआई के आरोपों से डिस्चार्ज कर दिया तो अब नया खेल शुरू किया गया है। पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनना और पंजाब का प्रभारी बनना, इन लोगों को खटक रहा है लेकिन हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। सत्यमेव जयते।”

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें