• मध्य प्रदेश : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का वाहन पलटा, तीन पुलिसकर्मी घायल

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जा रहे थे। रास्ते में सीहोर जिले के आष्टा में उनके काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जा रहे थे। रास्ते में सीहोर जिले के आष्टा में उनके काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

    जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान का काफिला सीहोर जिले के आष्टा के पास पहुंचा, तभी काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बेदाखेड़ी हाईवे पर पलट गया।

    इस वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला एवं आकाश अटल घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया। एएसआई एसपी सिमोलिया को सीने में चोट बताई गई। वहीं, अन्य दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हैं। तीनों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टा टीआई गिरीश दुबे भी थाने पहुंचे एवं उपचार कराने के बाद सभी साथी कर्मियों को सीहोर रेफर करवाया।

    केंद्रीय कृषि मंत्री विदिशा संसदीय क्षेत्र स्थित खातेगांव विधानसभा के संदलपुर जा रहे थे। उन्होंने संदलपुर पहुंचकर गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गुजरात के बनासकांठा में हुए हृदयविदारक हादसे में असमय प्राण गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।

    उन्होंने कहा, "अपनों का असमय जाना जीवन को नीरस कर देता है। इस दुखद हादसे ने हंसते-खेलते खुशहाल परिवारों को उजाड़ दिया। दुख की इस घड़ी में परिजन स्वयं को अकेला न समझें। मैं सिर्फ सांत्वना देने नहीं आया हूं, बल्कि परिवार का सदस्य बनकर दुख बांटने आया हूं क्योंकि दुख बांटने से कम होता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।"

    पिछले दिनों गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हुई थी, इनमें से अधिकांश मृतक मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिले के निवासी थे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें