गांवों में धड़कता है भारत का हृदय : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि भारत का हृदय गांवों में धड़कता है और जब तक देश के गांव समृद्ध नहीं होंगे तब तक संतुलित विकास का लक्ष्य पूरा नही हो सकता1

facebook
twitter
whatsapp
Deshbandhu
Updated on : 2011-17-11
सरदारशहर (चूर) ! राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि भारत का हृदय गांवों में धड़कता है और जब तक देश के गांव समृद्ध नहीं होंगे तब तक संतुलित विकास का लक्ष्य पूरा नही हो सकता1श्रीमती पाटिल आज सरदारशहर उपखण्ड के बंधनाऊ गांव में आदर्श ग्राम विकास परियोजना के तहत बने आचार्य महाप्रज्ञ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं 1 उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और एक एक नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाए बिना भारत का विकास अधूरा है1उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अभिलाषा ऐसा ग्राम स्वराज लाने की थी जिसमें हर एक गांव देश के विकास में आत्मनिर्भर इकाई के रुप में कार्य करे 1