मजदूर हत्या मामले में दो को किया गिरफ्तार

पंजाब के संगरूर जिले में बापला गांव में पांच दिन पहले एक खेत मजदूर की हत्या होने के मामले में उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है ।

Crime ( File Photo)
एजेंसी
Updated on : 2018-02-23 17:50:16

संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले में बापला गांव में पांच दिन पहले एक खेत मजदूर की हत्या होने के मामले में उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने आज यहां बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी । मृतक की पहचान धविंदर सादा के रूप में की गई है ।

गत 18 फरवरी को उसका शव टावर के पास मिला था । पुलिस ने इस सिलसिले में उसके दो साथी मन्ना कुमार यादव तथा अजय कुमार मुन्नी काे काबू किया है ।

उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ये सभी बिहार के हैं । धविंदर ने मुन्नी के मोबाइल से उसकी प्रेमिका का नंबर निकाल लिया था तथा उसे आये दिन फोन करके तंग करता था ।

पुलिस के अनुसार इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है कि मुन्नी ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर पहले धविंदर को शराब पिलाई और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी । मृतक के कपड़े तथा मोबाइल बरामद कर लिया है ।

संबंधित समाचार :