राज्यसभा इलेक्टोरल बांड, विनिवेश के मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा में सदस्यों ने आज इलेक्टोरल बांड पर आरबीआई की आपत्ति, वनवासियों को खाली कराने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और विनिवेश से जुड़े मुद्दों को उठाने को लेकर आज हंगामा किया

flie photo
एजेंसी
Updated on : 2019-11-21 12:17:44

नई दिल्ली। राज्यसभा में सदस्यों ने आज इलेक्टोरल बांड पर आरबीआई की आपत्ति, वनवासियों को खाली कराने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और विनिवेश से जुड़े मुद्दों को उठाने को लेकर आज हंगामा किया, जिसके कारण सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

नायडू ने कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा के लिए अन्य कामकाज को रोकने की जरूरत नहीं है और उन्होंने इन मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार चर्चा की बात की।

उन्होंने शून्यकाल को जारी रखना चाहा, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने अपने नोटिस को स्वीकारने का दबाव बनाया। सदस्य जब मानने को तैयार नहीं हुए तो वेंकैया ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कांग्रेस सदस्य मोहम्मद अली खान और बी.के. हरिप्रसाद ने इलेक्टोरल बांड से संबंधित आरबीआई की आपत्तियों पर नोटिस दिया था।

संबंधित समाचार :