अमेरिका के कैरोलिना राज्यों में आग से कई घर जले, लोगों को सुरक्षित निकाला गया, आपातकाल घोषित

अमेरिका के उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना राज्यों में विकराल हो रही जंगल की आग के कारण लोगों को उन इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए वहाँ आपातकाल की घोषणा भी कर दी गई है

facebook
twitter
whatsapp
अमेरिका के कैरोलिना राज्यों में आग से कई घर जले लोगों को सुरक्षित निकाला गया आपातकाल घोषित
file photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-27 13:55:26

न्यूयॉर्क। अमेरिका के उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना राज्यों में विकराल हो रही जंगल की आग के कारण लोगों को उन इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए वहाँ आपातकाल की घोषणा भी कर दी गई है।

काउंटी के सार्वजनिक सूचना अधिकारी केली कैनन के अनुसार, दोनों राज्यों में बुधवार से आपातकालीन स्थिति की घोषणा के साथ ही लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरी कैरोलिना में पोल्क काउंटी सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां लगभग 250 लोगो को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 20 घर और इमारते जलकर खाक हो गई हैं।

गर्मी और तेज़ हवाओं के साथ हेलेन तूफान के कारण गिरे पेड़ों के कारण ये आग तेजी से फैलती जा रही है। सितंबर 2024 के अंत में उत्तरी कैरोलिना में आए इस तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली और भारी तबाही मचाई थी।

उत्तरी कैरोलिना वन सेवा के प्रवक्ता बो डोरसेट ने कहा कि क्षेत्र के कई लोग अभी भी तूफान से उबर नहीं पाए हैं।उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर जोश स्टीन ने निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा, ''यदि आपको अपने घरों से बाहर निकलने की आवश्यकता है, तो कृपया आपातकालीन अलर्ट और निकासी आदेशों पर ध्यान दें।''

उल्लेखनीय है कि जंगल की आग के कारण उत्तरी कैरोलिना पर्यावरण गुणवत्ता विभाग ने प्रदूषित वायु की चेतावनी जारी की है।दक्षिण कैरोलिना के ग्रीर स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा की मौसम विभाग के अधिकारी एशले लेहमबर्ग ने कहा कि सप्ताहांत में बारिश होने के आसार हैं, लेकिन इससे वर्तमान स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।

संबंधित समाचार :