INDvsAUS: भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कंगारुओं को दिया 303 रनों का लक्ष्य

तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 302 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया

facebook
twitter
whatsapp
indvsaus भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कंगारुओं को दिया 303 रनों का लक्ष्य
Hardik Pandya and Ravindra Jadeja
एजेंसी
Updated on : 2020-12-02 13:30:11

कैनबरा। हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए मात्र 108 गेंदों पर 150 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 302 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। 303 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया क्रीज पर है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मार्नस लाबुशेन और कप्तान एरॉन फिंच ओपनिंग करने उतरे हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (63) के शानदार अर्धशतक के बावजूद अपने पांच विकेट 152 रन पर गंवा दिए थे और उसकी हालत काफी खराब नजर आ रही थी लेकिन पांड्या और जडेजा ने इसके बाद मोर्चा संभाला और जबरदस्त पारियां खेलीं जिसकी बदौलत भारत 300 के पार पहुंच सका।

पांड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाते हुए 76 गेंदों पर नाबाद 92 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने 50 गेंदों पर नाबाद 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 गेंदों पर 150 रन की अविजित साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 76 रन ठोके।

इससे पहले कप्तान विराट ने 78 गेंदों पर 63 रन की पारी में पांच चौके लगाए और अपनी पारी का 23वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट वनडे के सबसे तेज 12 हजारी भी बन गए और उन्होंने हमवतन लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

संबंधित समाचार :