श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ 

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

file image
एजेंसी
Updated on : 2020-07-25 10:45:46

श्रीनगर | श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक रामलगंड (लावाईपोरा) इलाके में गोलाबारी शुरू हुई है।

उन्होंने बताया, "इलाके में घेरा बंदी करने के लिए जैसे ही सुरक्षा बल को घटनास्थल पर पहुंचे। छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।"

खबरों में कहा गया है कि इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी मारे जा सकते हैं।

संबंधित समाचार :