धमतरी। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य की स्वच्छता दूत 106 साल की बुजुर्ग श्रीमती कुंवर बाई यादव की सेहत के बारे में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जानकारी ली।
डा रमन ने दिल्ली प्रवास पर होने की वजह से कुंवर बाई से सीधी बात करनी चाही, किन्तु उनके स्वास्थ्यगत कारणों से बात नहीं हो पाई। अलबत्ता कुंवर बाई की बेटी सुशीला बाई और नातिन चंद्रकला यादव से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की।
उन्होंने कुंवर बाई के परिजनों से उनकी सेहत के बारे में पूछते हुए कहा कि उन्होंने कलेक्टर और मुख्य चिकित्साधिकारी को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है। किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि कुंवर बाई जल्द ही स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आएंगी। कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो श्रीमती कुंवर बाई को राजधानी रायपुर के अस्पताल में शिफ्ट करा दें, ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या कराई जा सके।
धमतरी ब्लाक के ग्राम कोटाभर्री की बुजुर्ग कुंवर बाई को श्वांस में तकलीफ होने तथा शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते 19 फरवरी को जिला अस्पताल के पेइंग वार्ड में दाखिल कराया गया है।
जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सतत् निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें प्रोटीन, प्लाज्मा एक्पॉण्डर, विटामिन्स, एंटीबॉयोटिक्स सहित रक्त बढ़ाने वाली औषधियां तथा तंत्रिका तंत्र से संबंधित दवाएं दी जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने अभी उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया है। इससे पहले, अस्पताल में दाखिल श्रीमती कुंवर बाई ने डॉ. रमन से वार्तालाप करने की इच्छा जाहिर की थी। स्वच्छता दूत कुंवर बाई यादव ने अपनी बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनाया था। इसके लिये वर्ष 2016 में छत्तीसगढ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंवर बाई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था।