चीन ने सिवेई गाओचिंग-3-02 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

पेइचिंग समयानुसार 15 मार्च को 12 बजकर 11 मिनट पर, चीन ने लांग मार्च 2डी वाहक रॉकेट का उपयोग करके च्यूछ्वान उपग्रह लॉन्च केंद्र में सिवेई गाओचिंग-3-02 उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया

File Photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-15 23:24:51

बीजिंग। पेइचिंग समयानुसार 15 मार्च को 12 बजकर 11 मिनट पर, चीन ने लांग मार्च 2डी वाहक रॉकेट का उपयोग करके च्यूछ्वान उपग्रह लॉन्च केंद्र में सिवेई गाओचिंग-3-02 उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया।

इस उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। इस मिशन ने थ्येनयेन 23 उपग्रह को अपने साथ ले जाकर प्रक्षेपित किया।

यह मिशन लांग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेटों की 564वीं उड़ान है।

संबंधित समाचार :