छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बनाये जाने का निर्णय

रेल प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए ट्रेन संख्या 15107/15108 छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बनाये जाने का निर्णय लिया है

facebook
twitter
whatsapp
छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बनाये जाने का निर्णय
Railway
देशबन्धु ब्यूरो
Updated on : 2017-04-13 15:49:48

गोरखपुर। रेल प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए ट्रेन संख्या 15107/15108 छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बनाये जाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इसके फलस्वरूप आगामी 09 अगस्त से इस गाड़ी के नम्बर एवं समय में निम्नवत परिवर्तन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवर्तित नम्बर से 22531 छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा से 05़ 30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06़ 22 बजे, भाटपाररानी से 06़ 48 बजे, भटनी से 06़ 59 बजे, देवरिया सदर से 07़ 17 बजे, गोरखपुर से 08़ 30 बजे, खलीलाबाद से 09़ 14 बजे, बस्ती से 09़ 30 बजे, मसकनवा से 10़ 20 बजे, मनकापुर से 10़ 36 बजे, गोण्डा से 11़ 05 बजे, बाराबंकी से 12़ 22 बजे, लखनऊ जं. से 13़ 45 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15़ 15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15़ 30 बजे, कन्नौज से 16़ 31 बजे, फतेहगढ से 17़ 15 बजे, फर्रूखाबाद से 17़ 40 बजे, कायमगंज से 18़ 09 बजे, कासगंज से 19़ 25 बजे एवं हाथरस सिटी से 20़ 17 बजे छूटकर 21़ 30 बजे मथुरा पहुॅचेगी।

इसी प्रकार परिवर्तित नम्बर से 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस मथुरा से 23़ 50 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 15़ 50 बजे छपरा पहुॅचेगी।

संबंधित समाचार :