बसुंधरा सरकार ने किया 45 हजार करोड़ का खान घोटाला

नयी दिल्ली ! कांग्रेस ने राजस्थान सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपए का खान घोटाला करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे के इस्तीफे और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी व्यापक जांच कराने की मांग की है।

Deshbandhu
Updated on : 2015-25-09

नयी दिल्ली ! कांग्रेस ने राजस्थान सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपए का खान घोटाला करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे के इस्तीफे और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी व्यापक जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और विधानसभा में कांग्रेस के नेता रामेश्वर डुडी ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पारदर्शिता का ढोल पीटकर निविदाओं के जरिए खदान आवंटन की बात करती है लेकिन राजस्थान में इसी पार्टी की सरकार ने निविदा आमंत्रित किए बिना और जल्दबाजी में 653 खानों का आवंटन किया है जिससे राज्य को कम से कम 45000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।