प्रयागराज। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम है एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
करछना के इसौटा लोहंगपुर गांव में शनिवार रात दलित की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जाने से पहले राय ने पत्रकारों से कहा कि योगी सरकार में जंगल और गुंडाराज कायम है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा, आज 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की जयंती है, इसके एक दिन पहले प्रयागराज में एक दलित की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। वो प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कानून और जीरो टॉलरेंस की बात करती है। वाराणसी में शर्मनाक घटना हुई। एक युवती के साथ कई कई लोगों ने बलात्कार किया। कासगंज में भाजपा के प्रमुख नेता समेत आठ लोगों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने टिप्पणी में कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आज यह साबित हो गया है की उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज कायम है।
राय ने कहा कि कांग्रेस मृतक देवी शंकर के परिवार के लिए 50 लाख रुपये तत्काल आर्थिक सहायता, पक्का मकान और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों के साथ हमेशा खड़ी थी और आज भी दलितों के साथ खड़ी है। यह सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेंगे। पीड़ित परिजन को न्याय दिलाकर ही दम लेगी। इस अवसर पर कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।