• खालिस्तान आतंकवादी ने दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी धमकी

    वीडियो में आतंकी कह रहा है कि 'हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते, न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते हैं', इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं। इसके अलावा, पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल: खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जूता फेंकने का चैलेंज दिया है। उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जबलपुर में खालिस्तान के एक कथित समर्थक की गिरफ्तारी का विरोध किया है। और कहा है कि मुख्यमंत्री की तरफ जूता फेंकने के बदले 25 हजार डॉलर इनाम देगा।
     
    वीडियो में SFJ यानि सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू कह रहा है कि 'हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते, न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते हैं', इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं। इसके अलावा, पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। वह भिंडरावाले को वीडियो बयान में शहीद बता रहा है।
     
     
    18 दिसंबर को जबलपुर में सिख समाज का चल समारोह था। जिसमें रांझी के रहने वाला प्रभजोत सिंह ट्रैक्टर पर भिंडरावाले का फोटो लगाकर पहुंचा था। साथ ही, खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले के गाने जुलूस में बजाए थे। इसके चलते पुलिस ने प्रभजोत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने प्रभजोत के खिलाफ धारा 153 (1) , 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया था।
     
    प्रभजोत सिंह हायर सेकेंडरी तक पढ़ा है। वह जबलपुर में डेयरी संचालित करता है। पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रैक्टर पर खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला का पोस्टर एक संत के रूप में लगाया था।
     
    खालिस्तान के कथित समर्थक प्रभजोत सिंह उर्फ जस की गिरफ्तारी को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गलत ठहराया। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वीडियो की जांच केंद्रीय एजेंसियों के स्तर पर किए जाने की बात कही है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें