जम्मू। रामनवमी को लेकर जम्मू-कश्मीर के बाजारों में लोगों के बीच काफी उत्साह है। अधिक संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर पूजन सामग्री खरीद रहे हैं। विक्रेताओं और खरीदारों ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि रामनवमी को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
आईएएनएस से बात करते हुए सामान विक्रेता अंशु शर्मा ने कहा, "हमें बाजारों और शहर में इतनी रौनक और चहल-पहल की उम्मीद नहीं थी। इस बार बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हमने पहले भी रामनवमी का जश्न देखा है, लेकिन इस बार माहौल पहले से कहीं ज्यादा उत्साहजनक है। ग्राहकों की डिमांड को हम पूरा नहीं कर पा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोगों का ध्यान सनातन त्योहारों के प्रति बहुत ज्यादा है। रामनवमी के दिन इतनी ज्यादा शॉपिंग हुई, जितना हमने नहीं सोचा था। माता रानी और हनुमान जी के झंडे बिक रहे हैं। रामनवमी के दिन रैली निकलने वाली है, जिसके लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। जिन्होंने अभी तक खरीदारी नहीं की है, वे कल भी बाजारों में दिखेंगे।"
महिला खरीदार मीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने माता रानी की पूजा करने की तैयारी की है। बच्चों के लिए रंग लिया है। सभी को माता रानी की अच्छे से पूजा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
खरीदार अभिषेक गुप्ता ने बताया, "इस बार उन्हें देवी के लिए रंग-बिरंगे दुपट्टे और अन्य सामान मिल रहे हैं। हम रामनवमी के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं और कामना करते हैं कि सभी लोग मिलकर इसे हर्ष और सद्भाव के साथ मनाएं।"
शॉपिंग करने आई रिंकू ने बताया, "पूजा के लिए विशेष तैयारी की गई है। बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है। सभी को श्रद्धा से व्रत रखना चाहिए, अगर वे नहीं रख रहे हैं तो पूजा करें। अपने रीति-रिवाजों को मानना चाहिए।"