• आईपीएल : गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से दी करारी शिकस्त

    मोहम्मद सिराज (17 रन पर चार विकेट) की नेतृत्व में अनुशासित गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (61 नाबाद) और वशिंगटन सुंदर (49) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    हैदराबाद। मोहम्मद सिराज (17 रन पर चार विकेट) की नेतृत्व में अनुशासित गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (61 नाबाद) और वशिंगटन सुंदर (49) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।

    हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 152 रन बनाये जिसके जवाब में गुजरात ने विजय लक्ष्य 14.2 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की पांच मैचों में यह चौथी हार है जबकि गुजरात ने अब तक चार में से तीन मैच जीतकर अंकतालिका की दूसरी पायदान पर जगह बना ली है।

    गुजरात की जीत में सिराज और गिल की भूमिका अहम रही। सिराज ने चार विकेट झटक कर मेजबान टीम को 152 रनों पर सीमित कर दिया वहीं गिल ने साई सुदर्शन (5) और जॉस बटलर (0) का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद संयम बना कर रखा और अंत तक क्रीज में डट कर दूसरे छोर पर पहले सुंदर और बाद में शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (16 गेंद पर 35 रन) की हौसलाफजाई की। सुंदर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूके मगर उनके रहते गुजरात को जीत की सुगंध मिल चुकी थी। गिल ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 43 गेंद खेलकर नौ बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। दूसरी ओर आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैदराबाद से उनके घरेलू मैदान पर प्रशंसकों ने एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी मगर तीन हारों को झेलने वाली पैट कमिंस की टीम पर दवाब पहले ही ओवर से नजर आ रहा था जिस पर सिराज ने पहले स्पेल में ओपनर ट्रैविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) को विकेट लेकर मेजबान टीम को करारा झटका दे दिया। अभी टीम का स्कोर 50 रन ही पहुंचा था कि इशान किशन (17) प्रसिद्ध कृष्णा की लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ को पुल करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे।

    नीतिश कुमार रेड्डी (31) और हाइनरिक क्लासेन (27) ने हालांकि 50 रन की साझीदारी कर टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया मगर इस बीच इन फार्म क्लासेन साई किशोर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। क्लासेन के आउट होने के बाद रेड्डी का आत्मविश्वास लड़खडाया,नतीजन वह साई किशोर के अगले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।

    पिछले मैच में जुझारु प्रदर्शन करने वाले कामिंडु मेंडिस (1) प्रसिद्ध कृष्णा का दूसरा शिकार बने जबकि अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का विकेट सिराज के हाथ लगा। कप्तान पैट कमिंस 22 रन बना कर नाबाद लौटे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें