• अंतरिम सरकार पांच साल तक सत्ता में नहीं रह सकती :वरिष्ठ बीएनपी नेता

    बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की वरिष्ठ नेता सेलिमा रहमान ने अंतरिम सरकार से दिसंबर में राष्ट्रीय चुनाव कराने के अपने वादे को पूरा करने का आग्रह करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार को पांच साल तक सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    ढाका। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की वरिष्ठ नेता सेलिमा रहमान ने अंतरिम सरकार से दिसंबर में राष्ट्रीय चुनाव कराने के अपने वादे को पूरा करने का आग्रह करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार को पांच साल तक सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

    ढाका में बांग्लादेश डिप्लोमा मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति के विशेष परिषद सत्र में बीएनपी स्थायी समिति की नेता ने कहा, “हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। गृह मामलों के सलाहकार ने कहा है कि देश चाहता है कि यह सरकार पांच साल तक सत्ता में रहे। लेकिन हम जानते हैं कि लोग वास्तव में क्या चाहते हैं।”

    ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “यह एक अंतरिम सरकार है और इसका उद्देश्य दीर्घकालिक जिम्मेदारियां लेना नहीं है।”
    उन्होंने गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी की इस सुझाव के लिए आलोचना की कि लोग चाहते हैं कि सेना समर्थित अंतरिम सरकार पांच साल तक सत्ता में रहे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें