• राहुल गांधी की मुहिम का असर, कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की तैयारी

    कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण को 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की गई है। कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबीसी की आबादी 70% है। अगर यह लागू होता है, तो कुल आरक्षण 85% तक हो जाएगा। सरकार 17 अप्रैल को इस पर फैसला लेगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की 50% सीमा चुनौती बन सकती है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    कर्नाटक: कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण को 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की गई है। कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबीसी की आबादी 70% है। अगर यह लागू होता है, तो कुल आरक्षण 85% तक हो जाएगा... सरकार 17 अप्रैल को इस पर फैसला लेगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की 50% सीमा चुनौती बन सकती है।


    कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) के लिए आरक्षण को 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की गई है.... कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने यह रिपोर्ट फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपी.... अगर यह लागू होता है, तो SC/ST के 24% और EWS के 10% को मिलाकर कुल आरक्षण 85% तक पहुंच जाएगा।

    इस सिफारिश को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मुहिम से जोड़ा जा रहा है, जिन्होंने 'जितनी आबादी, उतना हक' का नारा दिया। उनकी इस मुहिम ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग को बल दिया... रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक की 70% आबादी ओबीसी है, जिनकी जनसंख्या 4.16 करोड़ है... SC और ST की जनसंख्या क्रमशः 1.09 करोड़ और 42.81 लाख है... आयोग का कहना है कि जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण से सरकारी सुविधाएं और नौकरियां सभी तक समान रूप से पहुंचेंगी... आयोग ने क्षैतिज आरक्षण यानी Horizontal Reservation का भी सुझाव दिया, जिसमें ओबीसी और अन्य वर्गों में महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए अलग कोटा होगा... यह सर्वेक्षण 2015 में शुरू हुआ था और जयप्रकाश हेगड़े ने इसे पूरा किया। 17 अप्रैल को सरकार इस पर कैबिनेट बैठक करेगी। राहुल गांधी की मुहिम ने ओबीसी और दलित समुदायों में उम्मीद जगाई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की 50% आरक्षण सीमा के चलते कानूनी चुनौतियां हो सकती हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की 50% आरक्षण सीमा के चलते कानूनी चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं...

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें