अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। गिल ने कहा कि यहां पर ओस रहेगी इसी वजह से गेंदबाजी चुनी है। गुजरात टाइटंस में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल हैं।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनते। नई फ्रेंचाइजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहां कई जाने-पहचाने चेहरे भी हैं, पोंटिंग टीम में प्रमुख कोच हैं। टीम के पास कई ऑलराउंडर है, दिमाग यहां खराब रहता है कि किसको खिलाएं और किसको बाहर बैठाएं। एक स्पिनर और बाकी ऑलराउंडर तथा तीन सीमर टीम में हैं।
टीमें :
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतउल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा