• ग्रेटर नोएडा : मीडिया ट्रायल कर रंगदारी वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

    ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मीडिया ट्रायल कर झूठी खबरें छापकर रंगदारी वसूलने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मीडिया ट्रायल कर झूठी खबरें छापकर रंगदारी वसूलने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी आदित्य शर्मा को पुलिस ने जलपुरा रोड से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए।

    पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 दिसंबर 2023 को जब वह अपने प्रॉपर्टी कार्यालय से घर जा रहे थे, तब उन पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था।

    इस दौरान 19 दिसंबर 2023 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें आदित्य शर्मा नामक व्यक्ति ने खुद को एक पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर के साथ जुड़ा बताते हुए कहा कि वह रवि काना गैंग का सदस्य है। आदित्य शर्मा ने धमकी दी कि अगर पीड़ित व्यक्ति चाहते हैं कि उनकी कंपनी के खिलाफ झूठी खबर न चलाई जाए, तो उन्हें 10 लाख रुपए देने होंगे। डर के कारण पीड़ित ने परिवार से चर्चा करके 4 लाख रुपए आदित्य शर्मा को दे दिए। इस रुपए की पुष्टि पंकज पाराशर से भी कराई गई, जिसके बाद पोर्टल पर पीड़ित के पक्ष में खबर प्रकाशित कर दी गई।

    हालांकि, इसके बाद भी पंकज पाराशर संतुष्ट नहीं हुआ और उसने और रुपए की मांग की। जब पीड़ित ने पोर्टल पर खबर देखी, तो इस बार उनके खिलाफ निगेटिव रिपोर्टिंग की गई थी, जिससे वह और डर गए। इसके बाद 20 दिसंबर 2023 को पीड़ित ने डर के कारण 2 लाख रुपए और दे दिए।

    इसी बीच बिसरख पुलिस ने जलपुरा रोड पर चेकिंग के दौरान एक सफेद ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके बाद बैरिकेडिंग कर उसे रोका गया। कार में सवार व्यक्ति की पहचान आदित्य शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सिल्वर कलर की .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए।

    पुलिस पूछताछ में आदित्य शर्मा ने स्वीकार किया कि वह पोर्टल के पत्रकार पंकज पाराशर के साथ मिलकर पीड़ित से रंगदारी वसूल रहा था।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें