नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में आठ तथा नौ अप्रैल को होने वाले अधिवेशन के लिए स्वागत समिति, आवास समिति, मंच व्यवस्था देखभाल सहित विभिन्न समितियों का गठन किया है जिसमें कई प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस समितियों को मंजूरी है और समितियों के सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा स्वागत समिति का अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल को बनाया गया है जबकि संयोजक का दायित्व अमित चावडा को सौंपा गया है। समिति में ऊषा नायडू, सुभाषिनी यादव, भारत सोलंकी सहित 49 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।
संयुक्त समिति का अध्यक्ष मुकुल वासनिक को बनाया गया है। समिति में कुल नौ सदस्य शामिल हैं। आवास समिति का प्रमुख पूर्व विधायक हिम्मतसिंह पटेल को बनाया गया है जबकि समिति का संयोजक नीलेश पटेल और सह संयोजक राजू ब्रह्मभट्ट को बनाया गया है। समिति 16 सदस्य हैं। अधिवेशन स्थल समिति का अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, संयोजक गौरव पांडे और सह संयोजक पंकज पटेल को बनाया गया है। इसी तरह से सीडब्ल्यूसी स्थल तथा मंच व्यवस्था समिति का भी गठन किया गया है।