नई दिल्ली। किसान नेता जगजीत सिंह ने अपना अनशन खत्म कर दिया। डल्लेवाल 4 महीने 11 दिन से एमएसपी की गारंटी कानून और किसानों की अन्य मांगों को लेकर अनशन पर थे। अनशन की वजह से डल्लेवाल की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था जिसकी वजह से साथी किसानों ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी।
पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 महीने 11 दिनों तक चले अपने अनशन को आखिरकार समाप्त कर दिया है। यह जानकारी पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दी। डल्लेवाल एमएसपी की गारंटी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से अनशन पर थे। उनकी सेहत पिछले दो महीनों से बेहद नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते किसान संगठनों और नेताओं ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी।
आखिरकार, उनकी अपील रंग लाई और डल्लेवाल ने पानी पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही थी। उनकी मांगों में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसानों के हित में अन्य सुधार शामिल थे। इस बीच, पंजाब पुलिस ने हाल ही में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान जेसीबी की मदद से सड़कों पर लगे टेंट और सामान हटाए गए, साथ ही लगभग 1400 किसानों को हिरासत में लिया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पिछले साल 13 फरवरी से किसान इन सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे थे.. केंद्र सरकार से मांगों पर कोई ठोस पहल न होने के बाद डल्लेवाल ने अनशन शुरू किया था।