अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यह फैसला ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के कुछ ही दिन बाद आया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दे दिया. यह आदेश व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डॉनल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात के कुछ ही दिन बाद आया है.
अमेरिकी ब्रॉडकास्टर फॉक्स न्यूज ने एक बड़े सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि फिलहाल यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता स्थायी रूप से बंद नहीं की जा रही है, बस इसे कुछ समय के लिए रोका जा रहा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि ट्रंप जब इस बात से निश्चिंत हो जाएंगे कि यूक्रेन रूस के साथ शांति के लिए बात करने को तैयार है, तब यह सहायता फिर से शुरू कर दी जाएगी.
तीन साल पहले शुरू हुई जंग में यूक्रेन को हथियार देने के मामले में अमेरिका सबसे आगे था. वहीं सोमवार को जेलेंस्की की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वो युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए तैयार हैं.
बीते दिनों व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान डॉनल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस हुई थी. ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेलने का आरोप भी लगाया.
किस बात पर हुई बहस
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों को अमेरिका के साथ साझा करने की डील साइन करने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस पहुंचे थे. हस्ताक्षर करने से पहले दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने ओवल ऑफिस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वैंस भी मौजूद थे.
जेलेंस्की ने युद्धविराम के समझौते के रूप में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग की और यह तर्क दिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस तरह के समझौतों को पहले भी दरकिनार कर चुके हैं. इस बात से ट्रंप और वैंस दोनों के बीच तीखी बहस हुई. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, विवाद के बाद यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया और खनिज समझौते पर साइन नहीं किए गए.
यूक्रेन पर यूरोपीय नेताओं की आपात बैठक में उभरे मतभेद
हालांकि कई यूरोपीय नेताओं ने इस घटना के बाद यूक्रेन को समर्थन दिए जाने की बात को दोहराया. लंदन में आयोजित शिखर सम्मेलन में यूरोपीय नेताओं ने यूरोप की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और यूक्रेन के लिए समर्थन पर चर्चा की.
अमेरिका कितनी मदद देता है
20 जनवरी 2025 को अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की तरफ से जारी बयान में यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक और सैन्य मदद की जानकारी दी गई. इसके अनुसार 2021 से जनवरी 2025 तक राष्ट्रपति फंड से यूक्रेन को करीब 27 अरब डॉलर की मदद दी गई.
क्या यूरोप बिना अमेरिकी मदद के रूस को रोक सकता है?
इसमें उन हथियारों का ब्यौरा भी दिया गया जो अमेरिका यूक्रेन को मुहैया करा रहा है. अमेरिका को मिलाकर 50 देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं.
ट्रंप के जेलेंस्की पर आरोप
सोमवार को ट्रंप ने जेलेंस्की के उस बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध का अंत अभी "बहुत, बहुत दूर" की बात है. ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसका जवाब देते हुए कहा, "जेलेंस्की का यह अब तक का सबसे खराब बयान है और अमेरिका इसे ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा."
ट्रंप ने कहा, "यह वही है जो मैं कह रहा था, यह व्यक्ति तब तक शांति नहीं चाहता जब तक उसके पास अमेरिका का समर्थन है और यूरोप ने जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि वो अमेरिका के बिना काम नहीं कर सकते."
ट्रंप ने जेलेंस्की पर 'तानाशाह' होने का भी आरोप लगाया और कई अमेरिकी अधिकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की.
2019 में हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की को भारी जीत हासिल हुई थी. यूक्रेन का अगला राष्ट्रपति चुनाव मार्च 2024 में होना था लेकिन यूक्रेनी कानून मार्शल लॉ के तहत राष्ट्रीय चुनाव कराने की इजाजत नहीं देता है.