सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आधा दर्जन भर्ती
जांजगीर। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही अब उल्टी-दस्त की शिकायत बढने लगी है। जिले में डायरिया की दस्तक पखवाडाभर पहले नवागढ इलाके के पकरिया से हुई। अब नवागढ़ ब्लाक के ग्राम तुलसी में उल्टी-दस्त की बीमारी ने पैर पसार लिया है। डायरिया से यहां दो दर्जन से अधिक ग्रामीण पीडित है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। करीब आधा दर्जन का उपचार नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
गांव के स्कूल में शिविर लगाकर दर्जन भर से अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है। घर-घर सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। गर्मी के दिनों में प्रदूषित पानी से डायरिया की बीमारी तुलसी गांव में फैल गई है। पिछले चार-पांच दिनों से एक- एक कर कई लोग डायरिया की चपेट में आए। शनिवार 2 जून की रात से पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी। रविवार की सुबह होते दर्जन भर लोग उपचार कराने नवागढ़ सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जगदीश विश्वकर्मा, नंदनी विश्वकर्मा, परमेश्वर पिता कश्यप, रामकुमार साव, विक्रम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को दवा देकर भेजा गया। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर-घर सर्वे के लिए निकली। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के उपाय भी बताए गए।
स्कूल भवन में लगा शिविर
गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया। कलेक्टर के निर्देश पर रविवार की सुबह 11:30 बजे के करीब स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों की टीम गांव पहुंची। शासकीय प्राथमिक शाला भवन में शिविर लगाया गया और डायरिया पीडितों का उपचार शुरू किया गया।
स्थिति नियंत्रण में: बीएमओ
नवागढ़ बीएमओ डा नरेश साहू ने बताया कि तुलसी गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई। घर- घर सर्वे कराया जा रहा है। गांव में शिविर लगाकर पीडितों का उपचार किया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में है।