• आतिशी के बयानों के पीछे भ्रष्टाचार छिपा है : मोहन सिंह बिष्ट

    आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी द्वारा दिल्ली की भाजपा सरकार के मंत्रियों पर अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी द्वारा दिल्ली की भाजपा सरकार के मंत्रियों पर अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।

    मोहन सिंह बिष्ट ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आतिशी के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह ऐसे बयान देकर जनता को गुमराह करना चाहती हैं। उनकी सरकार में कितना भ्रष्टाचार हुआ, दिल्ली की जनता जानती है। आतिशी को यह बताना चाहिए कि जब उनकी सरकार दिल्ली में थी तो मेरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के टेंडर पास किए गए, लेकिन धरातल पर एक भी काम नहीं हुआ। एक नाली नहीं बनाई गई, सड़क तो भगवान भरोसे है। यह सिर्फ मंत्री और विधायक को बदनाम करने की साजिश है।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली की भाजपा सरकार जल्द ही अपना पहला बजट पेश करने वाली है। रेखा गुप्ता की सरकार का दावा है कि यह बजट दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। दूसरी ओर विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगा रही है। उसने शनिवार को इस मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन किया।

    'आप' नेताओं का कहना था कि भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, लेकिन सरकार अपना वादा पूरा करने में विफल रही है। इन सबके बीच, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने से अधिकारी परेशान हो चुके हैं। अब दिल्ली में काम कर रहे तमाम अधिकारी अपना ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें